सभी आदिवासी महिला मुखिया एवं पेंशनर्स की शत प्रतिशत ekyc करें - सीईओ गुर्जर - Kolaras



कोलारस - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी के निर्देश के पालन में आज ग्राम पंचायत गोराटीला, तेंदुआ, डेहरवारा सहित कई पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस ऑफीसर सिंह गुर्जर द्वारा आदिवासी महिलाओं के बीच जाकर उन्हें शत प्रतिशत ekyc कराने के लिए समझायिस दी तथा सभी पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों को आगामी सप्ताह में ekyc 100%करने के निर्देश दिए वही सभी आदिवासियों से तथा पेंशनर्स से अपील की कि कृपया अपनी अपनी ekyc और dbt समय रहते जरूर करा लें जिससे शासन की योजना का लाभ समय से मिल सके गुर्जर द्वारा सभी ग्राम पंचायत में आगामी एक सप्ताह तक मिशन मोड में काम करने हेतु समस्त अमला मौजूद रहे के सख्त निर्देश दिए आगे कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, Cm helpline, प्रधानमंत्री आवास, ekyc तथा विकास कार्यों की समय पर पूर्णता आदि कार्य समय पर हों यह सभी अमला सुनिश्चित करे की बात कही सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित समस्त अमला रहा मौजूद।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म