मेहनत करने वाले शिक्षको का समाज में सम्मान होता है - गोयल
कोलारस - कोलारस में मंगलवार 5 सितम्बर आज शिक्षक दिवस के अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय कोलारस में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों का सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन पवन अवस्थी द्वारा किया गया वी.के. गोयल पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश मेहता प्राचार्य उदयसिह मरावी शिक्षक गिर्राज शर्मा वरिष्ठ शिक्षक अशोक कटारे अध्यापक पवन अवस्थी का माला श्रीफल शाल भेंटकर कर सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा अधिकारी वी.के. गोयल, अध्यक्षता भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ.पी. भार्गव द्वारा की गई सर्वप्रथम् विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पी.आर. भगत सी.पी. राठौर गणक भरतलाल शर्मा, श्रीमती कल्पना वराह, पुरुषोत्तम तिवारी, विकास शर्मा, गोपाल सिंह जाख, वाजिद हुसैन ओपरेटर द्वारा शिक्षकों एवं अतिथियों का स्वागत किया भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ.पी. भार्गव द्वारा माला पहनाकर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पी.आर. भगत, वी.के. गोयल, मुकेश मेहता, अशोक कटारे, गिर्राज शर्मा, उदय सिंह मरावी आदि शिक्षको का स्वागत कर बधाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वी.के. गोयल ने कहाँ अच्छे शिक्षकों का बच्चों एवं समाज में सम्मान होता है आज का दिन शिक्षकों के आत्म मंथन एवं सम्मान का दिन है भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक एवं समाजसेवी ओ०पी० भार्गव ने कहॉ गुरूओं का सम्मान करने एवं गुरूजनों को याद करने का दिन है प्राचार्या मेहता ने कहाँ कर्तव्य निष्ठ एवं समय के पांवद शिक्षक एवं योग व्यायाम खेलकूद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को लाभान्वित करने वाले शिक्षको के सम्मान का दिन है अंत में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पी.आर. भगत ने आभार व्यक्त किवा।