10 लाख के भुगतान का विवाद, रोजगार सहायक ने सरपंच के दांत तोड़े, फिर सरपंच के लोगों ने उसके हाथ-पैर - Shivpuri


शिवपुरी - शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना अंतर्गत ग्राम खोरघार में पंचायत के 10 लाख रुपये के भुगतान को लेकर सरपंच व रोजगार सहायक के बीच विवाद हो गया बुधवार को विवाद में पहले तो रोजगार सहायक ने सरपंच व उसकी पत्नी की मारपीट करते हुए उसके दो दांत तोड़ दिए बाद में सरपंच के परिजन आए और उन्होंने रोजगार सहायक व उसके भाई की मारपीट करते हुए पैर तोड़ दिए दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस ने दोनों पर क्रॉस केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है सिरसौद थाना प्रभारी राजीव दुबे ने बताया कि पंचायत के किसी भुगतान को लेकर सरपंच व रोजगार सहायक के बीच मारपीट हुई है हमने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।


बताया जा रहा है कि सरपंच मलखान सिंह जाटव व रोजगार सहायक हेमंत शर्मा के बीच पंचायत के किसी काम के भुगतान न होने को लेकर कई दिन से विवाद चल रहा था बुधवार दोपहर सरपंच मलखान अपनी पत्नी के साथ गांव में बाइक से जा रहा था, तभी रोजगार सहायक मिला तो सरपंच ने उससे भुगतान को लेकर चर्चा की और विवाद हो गया झगड़े में रोजगार सहायक हेमंत ने अपने भाई गौरव के साथ मिलकर सरपंच व उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की घटना में सरपंच के दो दांत भी टूट गए बाद में सरपंच ने अपने भाइयों को बुला लिया तो मौके पर आए परमाल जाटव, धर्मेंद्र जाटव व रमेश जाटव सभी ने मिलकर रोजगार सहायक व उसके भाई की लाठियों से मारपीट की और पैर तोड़ दिए।

दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
इस मामले में आपसी विवाद के बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने जहां सरपंच व उसके भाइयों पर मारपीट का केस दर्ज किया है, वहीं सरपंच की शिकायत पर रोजगार सहायक व उसके भाई पर एससी - एसटी एक्ट के तहत केस कायम किया है हालांकि सरपंच के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित पैर फैक्चर की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म