धारा 144 के बीच चल रहे अवैध जुए के फड़ो पर कार्यवाही की आवश्यकता - Kolaras


कोलारस - आचार संहिता के चलते धारा 144 शिवपुरी जिले में लागू है जिस पर कार्यवाही करते हुये पुलिस प्रशासन वाहनों की चैकिंग में व्यस्त है दूसरी तरफ नगरीय निकाय होडिंग्स, बैनर, पोस्टरों को हटाने तथा दिवालों को पोतने में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है उसी का लाभ जुए एवं नशे के आदि लोग उठा रहे है इन दिनों कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां देखों वहां जुए के फड़ संचालित होते हुये दिखाई दे रहे है कोलारस नगर में कई गोदामों पर जुए के फड संचालित हो रहे है इतना ही नहीं कोलारस के समीप आने वाले लुकवासा एवं अनंतपुर में बड़े स्तर पर जुए के फड़ संचालित हो रहे है जुए के फड संचालित करने वालों के पुलिस के कुछ कर्मचारियों से लेकर राजनैतिक पकड़ के चलते कार्यवाही करने में प्रशासन ढीला पड़ जाता है जिसका लाभ जुए एवं नशे के आदि लोग उठाते है जुए से नशे और नशे से कई अन्य अवैध कार्य किये जाते है जिन पर प्रशासन एवं पुलिस को चुनाव एवं दिपावली से पूर्व कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे क्षेत्र के अपराधियों में प्रशासन का भय व्याप्त हो और चुनावों में अशांति फैलाने से लेकर चोरियों पर लगाम लग सके इसके लिये पुलिस को वाहन चैंकिग एवं शराब के अवैध फड़ों के साथ-साथ जुए एवं नशे के अन्य कारोवारियों पर भी जल्द कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म