मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान, 03 दिसंबर को मतगणना, आचार संहिता लागू - MP News

मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में एक साथ होंगे चुनाव जिसमें मध्य प्रदेश मैं 9 अक्टूबर से आचार संहिता लागू 17 नवंबर को होगा मतदान 3 दिसंबर को होगी मतगणना।

एमपी में 17 नवंबर को मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को देश के पांच राज्यों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा की। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा, वहीं मतगणना 3 दिसंबर को होगी। पांच राज्यों में चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
कब कहां वोटिंग? 
राज्य मतदान की तारीख
मिजोरम 7 नवंबर
छत्तीसगढ़ 7 नवंबर, 17 नवंबर 
मध्यप्रदेश 17 नवंबर 
राजस्थान 23 नवंबर 
तेलंगाना 30 नवंबर
नतीजे 3 दिसंबर

दिव्यांगों को घर पर मिलेगी वोटिंग की सुविधा - 

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम के आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "... PwD के कुल मतदाताओं की संख्या 17.34 लाख है, अगर वे मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें उनके घर से भी मतदान करने की सुविधा मिलेगी..."

किस राज्य में इस बार कितने वोटर -

मध्यप्रदेश 5.6 करोड़
राजस्थान 5.25 करोड़ 
तेलंगाना 3.17 करोड़ 
छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़
मिजोरम 8.52 लाख

नए मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच -

60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लीकेशन प्राप्त हो चुकी हैं।

पांचों राज्यों में इस बार कितने मतदान केंद्र? 
पहली बार विशिष्ट संवेदनशील आदिवासी समूहों (Particularly Vulnerable Tribal Groups) का सौ फीसदी पंजीयन कराया गया है। 17 अक्तूबर को मतदाता सूची सार्वजनिक करा दी जाएगी। 30 नवंबर तक मतदाता सूची में बदलाव कराए जा सकेंगे। 

इस बार 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे। 1.01 लाख मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी।

किस राज्य में कितने मतदान केंद्र?
राज्य मतदान केंद्र
मध्यप्रदेश 64,523
राजस्थान 51,756
छत्तीसगढ़ 24,109
तेलंगाना 35,356
मिजोरम 1,276

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म