धाकड़ समाज का झुकाव कोलारस विधानसभा में नवल धाकड़ के साथ - देवेन्द्र धाकड़ - Kolaras



कोलारस - विधानसभा चुनावों के मतदान में 18 दिन का समय शेष बचा है भाजपा, कांग्रेस सहित बसपा चुनाव जीतने के लिये जनसम्पर्क करने के साथ-साथ सामाजिक समीकरण बैठाने में उम्मीदवार जुटे हुये है यादव समाज का बोट बैंक भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच बटता हुआ दिखाई दे रहा है वहीं धाकड़ समाज की बात करे तो धाकड़ समाज ज्यादातर चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जाता रहा है इस बार भाजपा से यादव एवं बसपा से धाकड़ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिसके चलते धाकड़ समाज का बोट बैंक इस बार के विधानसभा चुनावों में बटने के संकेत मिल रहे है।

कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दीघोदी के युवा समाज सेवी देवेन्द्र धाकड़ ने प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि कई दसकों के बाद कोलारस विधानसभा क्षेत्र में धाकड़ समाज का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरा है भले ही वह बसपा से क्यों ना हो किन्तु समाज का प्रत्याशी है जिसके चलते कोलारस ब्लॉक में बहुसंख्यक धाकड़ समाज का झुकाव के साथ ज्यादातर बोट नवल धाकड़ के साथ रहेगा जिसको लेकर बसपा प्रत्याशी नवल धाकड़ गांव-गांव जाकर सभी लोगो से सम्पर्क करने में जुटे हुये है देवेन्द्र धाकड़ ने बताया कि बसपा के मूल बोट बैंक के साथ-साथ किरार समाज का ज्यादातर बोट एवं अन्य समाज का 10 प्रतिशत बोट भी बसपा उम्मीदवार नवल धाकड़ को मिलता है तो नवल धाकड़ कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिये आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में मजबूत उम्मीदवार के साथ कोलारस विधानसभा से कई दशकों बाद किरार समाज के विधायक भी बन सकते है जिसको लेकर नवल धाकड़ लोगो के बीच पहुंचकर समर्थन मांग रहे है और जिस प्रकार उनकों लोगो से आशीर्वाद मिल रहा है उससे लगता है कोलारस विधानसभा में यादवों की लड़ाई का लाभ नवल धाकड़ को मिल सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म