आर.टी.ओ. बैरियर कोटा नाका और सिकंदरा बैरियर पर वहान चालकों से हो रही है अबैध वसूली - Shivpuri




चंदन सिंह धाकड़ शिवपुरी -  शिवपुरी जिले में इस समय सबसे ज्यादा टमाटर का व्यापार चल रहा है इस टमाटर को खरीदने के लिए झांसी कानपुर गुना ग्वालियर आदि के व्यापारी आते जाते हैं इन व्यापारियों ने अपने-अपने बहनों ट्रक मैटा टोर आदि का आर टी ओ कार्यालय से व्यापारियों ने परमिट कटा लिया है कि व्यापारी व ट्रक मालिक ट्रक चालक ने एक माह का परमिट कटा लिया है तो किसी ट्रक चालक ने दो माह का परमिट कटा लिया है जिससे वाहन चालक बिना रोक-टोक के आर टीओ बैरियर से निकलने में असुविधा न हो लेकिन वाहनों का परमिट काटने के बाद भी आरटीओ बैरियर कोटा नाका और सिकंदरा बैरियर पर वाहनों को घंटे तक रोका जा रहा है और छोटे वाहनों को आने के ₹500 और जाने के ₹500 रुपए प्रीति गाड़ी लिए जाते हैं इसी प्रकार बड़े वाहनों से आने के 1500 से 2000 एवं जाने के 1500 से 2000, रुपए प्रति चक्कर लिए जाते हैं आदि वाहन चालक रुपये नहीं देते है तो वाहन चालकों की पिटाई कर देते हैं और गाड़ी के कागज छुड़ाकर रख लिया जाता है और वाहनों को घंटे तक खाडा कर दिया जाता है सिकंदरा बैरियर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वहान आते जाते हैं तो  खरई कोटा नाका बैरियर से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में बहान आते जाते हैं इन सभी वाहनों के परमिट होने के बाद भी बना रुपए दिए वाहनों को नहीं निकलने दिया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म