कोलारस के मानीपुरा में नकली सीमेन्ट-सरिया का व्यापार जारी, अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ब्रांडेड कम्पनी की जगह नकली का चल रहा है खेल - Kolaras



कोलारस - कोलारस के व्यापारिक क्षेत्र मानीपुरा में करीब आधा दर्जन सीमेन्ट, सरिया की दुकाने संचालित हो रही है जिसमें से कुछ को छोड़कर शेष के पास दुकान का रजिस्ट्रेशन से लेकर जीएसटी नम्बर तक नहीं है ऐसे दुकानदार नई कम्पनियों के नकली सीमेन्ट एवं सरिया का व्यापार अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में कर रहे है जिसके चलते लोगो के मकान एवं छत्तों में एक वर्ष के अंदर ही दरारे आ रही है लोग आने वाली पीड़ियों के लिये मकान एवं दुकाने बनाते है किन्तु कम भाव में सीमेन्ट सरिया मिलने के लोभ में मकान मालिक भी बिना बिल के नकली सीमेन्ट सरिये का उपयोग कर रहे है जिससे एक दशक तो दूर की बात है एक वर्ष में ही मकान एवं दुकानों में दरारे आ रही है।


कोलारस के मानीपुरा में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं विलासपुर से घटिया क्वालिटी का  सरिया मंगाकर दुकानदार बेच रहे है जिसमें एक किलो पर 5-10 रू. का मार्जन यानि की बचत दुकानदार को होती है ऐसे नकली सरिये का उपयोग शासकीय भवनों से लेकर पानी की टंकी में उपयोग होने से कोलारस में पानी की टंकी धरासाही हो चुकी है तथा नये मकानों एवं दुकानों में दरारों से लेकर बीम तक नवने की शिकायते प्राप्त हो रही है नकली सरिये की तरह सीमेन्ट का भी व्यापार चल रहा है जिसमें कम्पनी के सीमेन्ट की जगह ठेकेदार को मिलने वाला नॉनट्रेड का सीमेन्ट से लेकर नई कम्पनी का सीमेन्ट मंगाकर 50 से 100 रू. प्रति कट्टे के हिसाब से मुनाफा कमाने के चक्कर में दुकानदार नकली सीमेन्ट को बेच रहे है जीएसटी विभाग से लेकर स्थानीय प्रशासन यदि ऐसे अवैध कारोबारियों पर जोकि बिना विल के नकली सीमेन्ट सरिया बेच रहे है ऐसे दुकानदारों पर शील्ड करने की कार्यवाही करनी चाहिये जिससे शासकीय भवन समय से पहले धरासाही होने तथा लोगो के भविष्य के लिये बनने वाले मकान एवं दुकान सुरक्षित रह सकें।

इनका कहना है - 

हमारे द्वारा मानीपुरा की एक दुकान से मकान निर्माण के लिए सीमेन्ट एवं सरिया खरीदा गया था जिस पर किसी प्रकार की कम्पनी का नाम नहीं था और न ही दुकानदार द्वारा हमें सीमेन्ट सरिये का बिल दिया गया जिसके चलते हमारे साथ दुकानदार द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में धोकाधड़ी की गई और हमारे मकान में एक वर्ष के अंदर दरार आ गई - सुखदेव धाकड़ कोलारस । 

मकान निर्माता कम भाव के चक्कर में बिना विल के सीमेन्ट एवं सरिया लॉकल ब्रान्ड के खरीद कर मकान में लगाते है जिसके चलते 100 वर्ष तक चलने वाले मकान में एक वर्ष के अंदर दरार आ जाती है यदि लोग माईसेम का ओरिजनल सीमेन्ट एवं कामधेनु का ओरिजनल सरिया दुकानदार से बिल लेकर मकान में उपयोग करें तो एक वर्ष में आने वाले दरारों पर रोक लग सकती है - रिंकू जैन ठेकेदार शिवपुरी । 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म