होमगार्ड सैनिकों को दो माह का कॉल ऑफ देने पर अंतरिम रोक; उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट भी तलब - MP News


मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस शील नागू और जस्टिस हृदयेश की युगल पीठ ने चार होमगार्ड सैनिकों को दो माह का कॉल ऑफ देने पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसके साथ ही न्यायालय ने कहा कि होमगार्ड सैनिकों को सेवा जारी रखने की अनुमति दी जाए उक्त मामलों की सुनवाई भी संबंधित मामलों के साथ किए जाने के निर्देश देते हुए न्यायालय ने उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट भी तलब की है।

सीहोर के कमल सिंह, कृष्ण कुमार, खुशीलाल और नर्मदा प्रसाद की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि उन्हें एक अक्टूबर से 30 नवंबर 2023 तक का कॉल ऑफ दिया गया है याचिकाकर्ताओं की ओर कहा गया कि शासन ने संशोधन के जरिए एक साल में दो माह के कॉल ऑफ को बदलकर तीन साल में दो माह का कॉल ऑफ कर दिया है।
दरअसल, वर्ष 2010 में होम गार्ड कर्मचारियों द्वारा हाईकोर्ट जबलपुर में याचिका दायर कर नियमितीकरण, आरक्षकों के समान वेतन, पूरे वर्ष कार्य प्रदान करने और अन्य अनुतोष की प्रार्थना की गई थी वर्ष 2011 में हाईकोर्ट ने इन्हें आंशिक रूप से स्वीकार कर मध्यप्रदेश शासन को आदेशित किया था कि वे होम गार्ड्स की सेवा नियम बनाएं और उन्हें पूरे वर्ष कार्य पर रखा जाए इसके बाद सरकार ने वर्ष 2016 में नियम बनाए और आदेश के विपरीत फिर एक वर्ष में दो माह का बाध्य कॉल ऑफ का प्रावधान रख दिया उसके बाद न्यायालय ने उक्त निर्देश देते हुए कहा कि होमगार्ड सैनिकों के मामले में गठित उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट भी पेश की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म