ब्राह्राण समाज के जिला अध्यक्ष ने पत्र लिख कर शिवपुरी जिले की कम से कम एक विधानसभा से ब्राह्राण उम्मीदवार बनाने की, की मांग - Shivpuri

 


शिवपुरी - शिवपुरी जिले में ब्राह्राण समाज के जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर मांग की है कि शिवपुरी जिले की 05 विधानसभा सीटों में ब्राह्राण समाज की संख्या करीब एक लाख के आस पास है ब्राह्राण समाज भाजपा के साथ रहा है और जिले में ब्राह्राण समाज के दो-दो विधायक रह चुके है जिले की पांच विधानसभा सीटों में से करैरा विधानसभा रिजर्व सीट है पिछोर में भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है जिले की बची हुई तीन विधानसभा सीटों में से कोलारस, शिवपुरी, पोहरी में से कम से कम एक सीट पर ब्राह्राण प्रत्याशी उतारे जाने की मांग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर ब्राह्राण समाज के शिवपुरी जिला अध्यक्ष शर्मा ने की हैं जिले की चार सामान्य विधानसभा सीटों पर भाजपा के ब्राह्राण कार्यकर्ता टिकिट की मांग कर रहे है जिसमें सर्वे एवं अधिक संख्या वाली विधानसभा सीट से भाजपा को ब्राह्राण उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारना चाहिये बरना पिछोर की तरह जिले की चारों विधानसभा सीटों पर ब्राह्राण समाज स्वयं के साथ अपनी वुद्धी, विवेक, कौशल के साथ अन्य समाज को भी कांग्रेस के साथ ले जा सकता है। 

उन्होंने पत्र में लिखा है कि शिवपुरी जिले कि पाँचों विधानसभों में ब्राम्हण समाज की जनसंख्या लगभग एक लाख से अधिक है। जिसमे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र करैरा 23 में ब्राह्मण मतदाता 20 हजार के लगभग हैं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पोहरी 24 में ब्राह्मण मतदाता 18 हजार के लगभग हैं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पिछोर 26 में ब्राह्मण मतदाता 17 हजार के लगभग हैं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शिवपुरी में ब्राह्मण मतदाता 30 हजार के लगभग हैं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोलारस 27 में ब्राह्मण मतदाता 12 हजार के लगभग हैं।


शिवपुरी जिले के अधिकाशः ब्राह्मण मतदाता भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं आपको विश्वास दिलाते हैं अगर पार्टी से बाह्मण प्रत्याशी को टिकिट देते हैं तो प्रत्याशी जीत की सुनिश्चित है । जिसके चलते शिवपुरी जिले कि किसी भी ब्राह्मण को विधानसभा चुनाव में टिकिट दिया जाए। अगर समाज के किसी एक उम्मीदवार को टिकिट नही दिया गया तो फिर ब्राह्मण समाज भाजपा के खिलाफ आंदोलन करेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म