शिवपुरी - जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के पांच आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह एवं छह माह के लिए निष्कासित किया है। इसके साथ ही एक अपराधी को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी अजय कुमार भोला पुत्र अशोक भोला उम्र 31 साल निवासी एबी रोड़ बाबू क्वार्टर पुलिस के पास शिवपुरी को तीन माह के लिए तथा रवि शाक्य पुत्र मातादीन शाक्य उम्र 46 साल निवासी नट के नीम के पास घोसीपुरा थाना फिजीकल, कल्लूु उर्फ मोहन पुत्र सीतराम यादव उम्र 39 साल निवासी ग्राम निचरौली थाना करैरा, रामनिवास पुत्र भारतसिंह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी मगरोनी थाना नरवर एवं सिकंदर उर्फ सिक्कूत पुत्र शमद उर्फ सब्बउन खान उम्र 40 साल निवासी काली माता मंदिर के पास तलैया मोहल्ला् पुरानी शिवपुरी को छह माह के लिए जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से निष्कासित किया गया है। इसी प्रकार बंटी उर्फ राजेन्द्र पुत्र दशरथ गुर्जर उम्र 45 साल निवासी पुरानी मगरोनी नरवर थाना नरवर को तीन माह तक संबंधित थाना में सप्ताह के एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, स्वयं के क्रियाकलापों की जानकारी देगा। जिसका रिकार्ड थाना प्रभारी द्वारा रखा जाएगा।