शिवपुरी - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सदस्य चुनने के लिये शनिवार 21 अक्टूबर को निर्वाचन की सूचना जारी की गई निर्वाचन की सूचना संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने जारी की। इसी के साथ नाम-निर्देशन पत्र भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है पहले दिन कोई नामांकन फॉर्म नहीं भरा गया।
सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से 22, 24 व 29 अक्टूबर को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक 23, 25, 27, 28 व 30 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 31 अक्टूबर को होगी और 2 नवम्बर 2023 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे इन सभी दिवसों में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी।