कोलारस - विधानसभा चुनावों के लिये मतदान में करीब एक सप्ताह का समय शेष बचा है रविवार से दीपावली का पर्व प्रारम्भ हो जायेगा उसके बाद 15 नवम्बर की शाम को चुनावी प्रचार थम जायेगा दीपावली के पर्व में तीन दिन का समय शेष बचा है जबकि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी सभाऐं गुरूवार को मुख्यमंत्री की सभा को मिलाकर भाजपा की तीन बड़ी चुनावी आम सभाऐं कोलारस विधानसभा में हो चुकी है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव एवं बसपा उम्मीदवार नवल धाकड़ अभी तक कोलारस विधानसभा क्षेत्र में एक भी बड़ी आम सभा कराने में असफल रहे है बोट जनता को पार्टी एवं उम्मीदवार को देखकर डालना होता है किन्तु चुनावी सभाओं से लेकर मीड़िया में प्रचार-प्रसार से भी लोगो का मन प्रभावित होता है जिसमें अभी तक कोलारस विधानसभा के कोलारस, खरई, रन्नौद में भाजपा की तीसरी आम सभा होने जा रही है जबकि भाजपा की आम सभा अभी बदरवास, खतौरा, लुकवासा में होना बांकी है चुनावी आम सभाओं में कांग्रेस एवं बसपा कोलारस ही नहीं बल्कि जिले में पीछे चल रही है अधिकांश सीटों पर मुख्यमुकावला भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच ही दिखाई दे रहा है किन्तु मौन बोटर का मन प्रभावित करने के लिये चुनावी सभाऐं एवं मीड़िया की खबरे आग में घी-शक्कर का कार्य करती है जिस प्रकार घी-शक्कर डालने से अग्नि तेज होती है उसी तरह चुनावी सभाओं एवं प्रचार-प्रसार से कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ-साथ मौन बोटरों का मन प्रभावित काफी हद तक होता है।
चुनावी सभा से लेकर प्रचार-प्रसार में महेन्द्र यादव आगे, बैजनाथ सिंह एवं नवल धाकड़ चुनावी सभाओं में पिछड़े - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras