कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के शिवपुरी गुना फोरलेन हाईवे पर सड़क दुर्घटना में अज्ञात बाहन की टक्कर से बाईक सबार दो युवकों की घटना स्थल पर हुई मौत, मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने उक्त सड़क घटना में मामला पंजीवद्ध कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोलारस पायपास शिवपुरी-गुना फोरलेन पर सड़ैया बाग के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कोलारस के ग्राम गोरा के निवासी बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई उक्त सड़क दुर्घटना में कोलारस के ग्राम गोरा के रिंकू (26) पुत्र आसाराम कुशवाहा व रवि (18) पुत्र बिरकू कुशवाह मंगलवार को बाजार में बाइक से आए थे इसके बाद शाम को वह बाइक से अपने गांव वापस लौटते समय कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे सड़क पर सड़ैया बाग के पास पहुंचे इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।