लोधी, धाकड़, यादव, ब्राहा्रण समाज के नेताओं के बाद कुशवाह समाज के नेता भी जुडे़ कांग्रेस के साथ - Kolaras


कोलारस - विधानसभा चुनाव के लिये होने वाले मतदान में 10 दिन का समय शेष बचा है इस बीच नेताओं का समर्थन जुटाने में भाजपा, कांग्रेस एवं बसपा तीनों ही दल के उम्मीदवार जुटे हुये है कोलारस विधानसभा क्षेत्र का मुकावला वर्तमान में त्रिकोणीय दिखाई दे रहा है चुनाव की घोषणा के पूर्व से लेकर अभी तक सत्ताधारी दल भाजपा के हजारों कार्यकर्ता भाजपा को वाय-वाय कहते हुये कांग्रेस का हाथ थाम चुके है यादव समाज का वोट भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशी के बीच बटता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि भाजपा का बोट बैंक माना जाने वाला धाकड़ समाज का बोट इस बार के चुनावों में भाजपा एवं बसपा के बीच बटता हुआ दिखाई दे रहा है।

कांग्रेस से बैजनाथ सिंह यादव के उम्मीदवार घोषित होने के बाद से लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के टूटकर कांग्रेस में शामिल होने का क्रम जारी है अभी तक हजारों भाजपाई जो सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुये थे उससे भी अधिक भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस का हाथ थाम चुके है सोमवार को ही कोलारस नगर परिषद के पार्षद कुशवाह समाज के नेता विकास कुशवाह भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके है अभी तक जिन पांच समाजों के बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होकर अपने समाज के लोगो से कांग्रेस को बोट देने की मांग में दिन रात जुटे हुये है उनमें प्रमुख नाम लोधी समाज के नेता शिवनंदन पडरिया, धाकड़ समाज से भाजपा को छोड़कर कांग्रेस शामिल हुये रघुराज सिंह धाकड़, यादव समाज से जनपद उपाध्यक्ष एवं पार्षद सुमित यादव, ब्राह्राण समाज से निश्चय भार्गव, कुशवाह समाज से विकास कुशवाह के कांग्रेस में शामिल होने से इनके स्वयं के समर्थकों के साथ-साथ सामाजिक बोट भी काफी मात्रा में भाजपा से टूटकर कांग्रेस की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है देखना है आगामी 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान में ऊट तीन प्रमुख प्रत्याशियों के मुकावले में किसकी ओर करवट लेता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म