चुनाव प्रचार अभियान के सिलसिले में इंदौर आए कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश के भाजपा नेतृत्व से मोदी और शाह का विश्वास उठ चुका है वे इस तरह प्रचार कर रहे है जैसे खुद मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भाषणों मे हताशा और निराशा नजर आ रही है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस 2018 की तुलना में और शक्तिशाली होकर प्रदेश में सामने आएगी आदिवासी सीटों पर हमारी स्थिति बेहतर है और आदिवासी समाज पूरी तरह कांग्रेस के साथ है,हालांकि बसपा और गोंणवाना गणतंत्र परिषद के उम्मीदवारों को भाजपा ने काफी सहयोग किया है।
चुनावी दौर में वीरू और जय की एंट्री होने पर दिग्विजय बोले कि- चुनावी दौर में वीरू और जय की एंट्री होने पर दिग्विजय बोले कि- असली मुद्दे भ्रष्ट्राचार बेरोजागारी और महंगाई है इन सब से भाजपा ध्यान भटका रही है, क्योकि वह जानती है कि प्रदेश में भ्रष्टचार और महंगाई चरम पर है।
केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि भाजपा कितनी घबराई हुई है विजयवर्गीय द्वारा उन्हें अयोध्या में जाकर दर्शन देने की सलाह पर वे बोले कि राम मेरे मन में बसे है इंदौर प्रवास के दौरान सिंह से कांग्रेस अध्यक्ष उजागर सिंह, सुवेग राठी, निलाभ शुक्ला सहित अन्य नेता मौजूद थे उनसे मुलाकत के बाद सिंह जावरा में चुनावी सभा लेने के लिए रवाना हो गए।
Tags
MP News