चकरामपुर घटना को लेकर कोलारस क्षत्रिय समाज ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - Kolaras



कोलारस - जिला शिवपुरी की तहसील नरवर के ग्राम चकरामपुर में हुई नृशंस हत्याओं एवं महिला के साथ किए गए जघन्य अपराध के पीड़ितों को सहायता दिये जाने हेतु महामहिम राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल (म.प्र.) के नाम कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार को क्षत्रिय एकता महासभा संगठन कोलारस द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

दिये गये ज्ञापन की के अनुसार - जिला शिवपुरी की तहसील नरवर के ग्राम चकरामपुर में एक जाति विशेष के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से गांव में रह रहे एक मात्र भदौरिया परिवार पर चुनावी रंजिश के चलते सामूहिक हमला किया गया है जिसमें तीन लोगों की हत्या कर दी गई है और एक मर्णान्सन स्थिति में है परिवार दुखी और सदमें में है हमारा क्षत्रिय एकता महासभा संगठन कोलारस मांग करता है कि - परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाकर शस्त्र लायसेन्स प्रदाय किए जावे।

परिवार की आजीविका हेतु शेष रहे प्रत्येक बालिग व्यक्ति को शासकीय सेवा में नियुक्त किया जावे।

गांव में परिवार का रह पाना मुश्किल है इसलिए परिवार को आवास हेतु भूमि

पट्टा नरवर में दिया जावे।एवं निर्माण हेतु आर्थिक सहायता दी जाने घायलों को समुचित उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराई जावे।

अपराधियों को फास्ट ट्रेक के माध्यम से कठोर सजा दिलाई जावे।

मृतकों के परिवार जनों को 50-50 लाख रूपये एवं घायलों को 25-25 लाख रूपये प्रति व्यक्ति सहायता राशि प्रदाय की जावे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म