नियम विरूद्ध चल रहे 10 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर वसूला शुल्क - Shivpuri



शिवपुरी - कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा गत दिवस वाहन चैकिंग की कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान बिना परमिट, बिना फिटनेस, ओवरलोडिंग एवं नियम विरुद्ध चलने वाले 10 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 17 हजार रूपए शमन शुल्क वसूल किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर की गई कार्यवाही में 30 यात्री बसों की चेकिंग की कार्यवाही की गई जिसमें से 10 यात्री बसों पर कार्यवाही करते हुए 17 हजार रूपए शमन शुल्क वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि नियम विरूद्ध चल रहे वाहनों की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इसके साथ ही करेरा नगर निरीक्षक सुरेश शर्मा ने शिवपुरी से झांसी जा रही कल्पना बस सहित अनेक बसों सहित यात्री वाहनों की फिटनेस कागजात देखें और चालानी कार्रवाई की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म