पीएम श्री योजना के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय की छात्राएं सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर, 261 छात्राएं शामिल - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी में पीएम श्री योजना के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी की छात्राएं आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण ले रही हैं। इससे वे संकटकाल में स्वयं की सुरक्षा कर सकेंगी।

बता दें कि इस प्रशिक्षण के दौरान इन छात्राओं को ट्रेनर द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। विद्यालय की प्राचार्य पुनीता ज्योति ने बताया कि विद्यालय की कक्षा छठवीं से 12वीं तक की 261 छात्राओं के लिए आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण विद्यालय में दिया जा रहा है, जो तीन महीने तक चलेगा।
प्रशिक्षण शिविर में 261 छात्राएं जिला कराटे एसोसिएशन, शिवपुरी के प्रशिक्षक चंद्रदीप डांडे से प्रशिक्षण ले रही हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं में भी बड़ा उत्साह देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म