कोलारस - कोलारस के जनपद पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक जोकि ग्राम पंचायत कार्या में पदस्थ होकर शासन से वेतन भी हर माह खाते में प्राप्त कर रहा है और भाजपा की बैठकें भी अटैंड कर रहा है ऐसे कर्मचारी पर प्रशासनिक अमले की मेहरवानी चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर एक व्यक्ति जोकि कर्मचारी भी है और नेता भी दो-दो जगह कैसे कार्य कर रहा है मामला नेतागिरी के प्रभाव का कहें या दबंगयाई का चुनावों से लेकर अभी तक कार्यवाही न होने से तरह तरह की चर्चाऐं हो रही है कांग्रेसी उक्त मामले को लेकर भाजपा से जुडे होने के कारण प्रशासन से कार्यवाही न होने की बात कह रहे है देखना है ऐसे कर्मचारी पर कार्यवाही कब तक होती है अथवा नहीं।
कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कार्या में पदस्थ रोजगार सहायक जोकि प्रत्येक माह शासन से पंचायत में कार्य करने का भुगतान ले रहा है और चुनावों से लेकर चुनावों के बाद भी भाजपा के लिये कार्य कर रहा है आखिर ऐसे कर्मचारी पर प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिये किन्तु मामला सत्ताधारी दल भाजपा से जुडा होने के कारण प्रशासन ऐसे कर्मचारी को पद से प्रथक करना तो दूर की बात है नोटिस भी जारी कर दे तो बड़ी बात है उक्त मामले को लेकर जब कांग्रेस नेताओं से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि उक्त रोजगार सहायक के द्वारा विधानसभा चुनावों में भी भाजपा के पक्ष में कार्य किया गया कार्या में अटूट संपत्ति जुटाने से लेकर पंचायत में किये गये कार्यो की भी जांच कराने के लिये हम जल्द ही कलेक्टर से मिलकर कमेटी बनवाकर जांच करवाने की मांग करेंगे कोलारस ही नहीं बल्कि बदरवास जनपद पंचायत की भी कुछ पंचायतों में करोड़ों रूपये का फर्जीवाड़ा कर अवैध रूप से भुगतान निकाला गया है जिसकी भी शिकायत से लेकर जांच कराने को लेकर कांग्रेसी कह रहे है जांच न होने तक धरने पर प्रशासन के खिलाफ बैठने तक की चेतावनी कांग्रेसियों ने दी है।