दो चचेेरे भाई हुये 40 हजार रूपये की ठगी के शिकार, दो युवकों द्वारा एटीएम बदल कर की गई ठगी - Kolaras



कोलारस - कोलारस में दो चचेरे भाईयों को दो शातिर ठगों ने चूना लगाते हुए उनके एटीएम बदलकर 40 हजार रूपए पार कर दिए इस मामले की शिकायत पीडित भाईयों ने पुलिस थाना कोलारस में की कोलारस पुलिस ने उक्त मामले में अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। 

जानकारी के अनुसार कोलारस के ग्राम दीघोदी के सतीश धाकड़ ने कोलारस पुलिस थाने में शिकायत करते हुये बताया कि मेरा और मेरे चचेरे भाई रिंकू धाकड़ के टमाटर का भुगतान 40 हजार रुपये मेरे बैंक खाते में आया था 27 नवंबर को हम दोनों भाई कोलारस नगर गए थे मुझे काम था, इसलिए मैं जगतपुर में रुक गया मेरा चचेरा भाई रिंकू एबी रोड़ स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में पैसे निकालने चला गया जब उसने एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया इस दौरान दो अजनबी युवक बाइक से एटीएम पर पहुंचे उन्होंने धोखे से एटीएम बदल लिया सतीश धाकड़ ने बताया कि कुछ देर बाद मेरे मोबाइल पर पैसे कटने के मैसेज आने लगे मैंने अपने गांव में कियोस्क सेंटर पर बैलेंस की जांच कराई तो सारा पैसा टुकड़ों में निकल गया जिसके बाद हमने कोलारस पुलिस को इस बात की शिकायत दर्ज कराई है पुलिस द्वारा जांच प्रारम्भ कर दी गई है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म