मतगणना स्थल पर अधिकारी, कर्मचारी एवं मतगणना अभिकर्ताओं के आवागमन के लिए यह होगा रूट - Shivpuri



शिवपुरी - विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी में 3 दिसंबर को मतगणना होगी मतगणना में अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है इसके अलावा मतगणना एजेंट भी रहेंगे। सभी के मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए मतगणना स्थल शासकीय पीजी कॉलेज में निश्चित रूट बनाए गए हैं जिसके तहत प्रेक्षकगण गेट नंबर 2 से प्रवेश कर गेट नंबर 5 से होते हुए समस्त मतगणना प्रक्रिया का निरीक्षण कर सकेगे।


मतगणना अधिकारी- कर्मचारी

विधानसभा 23- करैरा के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट नंबर 3 से प्रवेश कर अपने मतगणना कक्ष (विवेकानन्द हाल) तक पहुचेंगे। 24-पोहरी एवं 25- शिवपुरी के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट न. 2 से प्रवेश कर गेट नंबर 8 से होते हुए अपने-अपने मतगणना कक्ष तक पहुचेंगे। 26- पिछोर के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर गेट नंबर 13 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुचेंगे 27-कोलारस के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर गेट नंबर 12 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुचेंगे।


मतगणना अभिकर्ता

इसी प्रकार 23-करैरा मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर गेट नंबर 9 से होते हुए अपने अपने मतगणना कक्ष (विवेकानन्द हाल) तक पहुचेंगे। 24-पोहरी एवं 25 शिवपुरी मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर गेट नंबर 10 से होते हुए अपने-अपने मतगणना कक्ष तक पहुचेंगे। 26-पिछोर के मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर गेट नंबर 14 से होते हुए अपने अपने मतगणना कक्ष तक पहुचेगे। 27-कोलारस के मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर गेट नंबर 11 से होते हुए अपने-अपने मतगणना कक्ष तक पहुचेगें।


मीडियाकर्मी के लिए

मीडियाकर्मी गेट न. 2 से प्रवेश कर गेट नम्बर 7 से होते हुए मीडिया कक्ष तक पहुचेंगे। मीडिया प्रतिनिधि की वाहन पार्किंग तात्या टोपे स्कूल में होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म