डॉ मोहन यादव को विधायक दल नेता चुने जाने पर सांसद कार्यालय पर बांटी गई मिठाई - Ashok Nagar



मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी विधायक दल द्वारा सोमवार को जैसे ही उज्जैन-दक्षिण से विधायक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का नाम घोषित किया गया सांसद कार्यालय अशोकनगर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां पर हर्ष व्यक्त करते हुए आतिशबाजी चलाई गई तथा मिठाई बांटकर भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को बधाई व शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने खुशियां जताते हुए वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष रविंद्र दुबे, मंडल अध्यक्ष सलिल त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि तीर्थ नारायण शर्मा,अरुण अग्रवाल,केपी यादव सेमरा,रोहित पंडा, धनपाल यादव,प्रदीप यादव, संजय यादव,दलबीर यादव,वार्ड नंबर 12 से पार्षद  मनीष धुरेंटे,मंडल उपाध्यक्ष मंटू यादव,बशु राय,रामकुमार रघुवंशी,इंद्रजीत यादव,शिवनंदन यादव सहित भाजपा के जिला तथा नगर के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म