कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आदर्श गोकुलधाम गौशाला धर्मपुरा लगाये जा रहे आरोपों के संबंध में कोलारस विधानसभा के पूर्व विधायक कांग्रेस नेता एवं गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुरा के अध्यक्ष वीरेन्द्र रघुवंशी ने उक्त सभी आरोपों को निराधार बताया है।
उनका कहना है कि जब से कोलारस विधानसभा में जनप्रतिनिधि परिवर्तन हुआ उसके पश्चात से लगातार धर्मपुरा में स्थित गोकुलधाम आदर्श गौशाला जिसके वह अध्यक्ष है उक्त शाला की शिकायते की जा रही है जबकि उनके द्वारा उक्त शिकायतकर्ताओं एवं उक्त शिकायतों के पीछे जो सच है उसको भी बताया तथा कहा कि यदि कोई उक्त गौशाला की व्यवस्था को संभालना चाहे तो समाल सकता है।
पूर्व विधायक द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार - कोलारस विधानसभा क्षेत्रवासियों को जय श्रीराम मै बीरेंद्र रघुवंशी पूर्व विधायक, अध्यक्ष श्री गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुरा आपके संज्ञान में लाना चाहता हू कि क्षेत्र में जनप्रतिनिधि परिवर्तन पश्चात लगातार गौशाला की शिकायत की जा रही है और यह आरोप लगाया जा रहा है कि गौवंश की संख्या कम है और पैसा अधिक निकाला जा रहा है। में सार्वजनिक रूप से बताना चाहता हूं कि मौके पर 917 गोवंश है और 856 गौवंश का अंशदान शासन द्वारा 15 रुपए प्रति गोवंश दिया जा रहा है जो भी शिकायतकर्ता या उन्हें उकसाने वाले लोग आगे आकर इस व्यवस्था को संभालना चाहे तो मैं सहर्ष उन्हे यह ब्यबस्था सौंपने को तैयार हूं।