अवधेश को मिलेगा इंटरनेशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड - Shivpuri



शिवपुरी - अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति केंद्र भारत एवं अखिल भारतीय ब्रज संस्कृति केंद्र मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में मथुरा  उत्तर प्रदेश में 30 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक आयोजित त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार,  आयुर्वेद एवं ज्योतिष मर्मज्ञ इंजीनियर अवधेश कुमार सक्सेना ’अवधेश’ को साहित्य के क्षेत्र में इंटरनेशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड– 2023 प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । सम्मान समारोह के अति विशिष्ट अतिथि होंगे डॉ. गोपाल बघेल मधु (ओंटेरियो,टोरेंटो- कनाडा ), प्रोफेसर डॉ. एनी मार्गडिन (नीदरलैंड) डॉ. आनंद गिरि गोस्वामी ’मायालु’ (लुंबिनी, नेपाल), डॉ. हरिसिंह पाल (हिंदी सलाहकार समिति, संस्कृति मंत्रालय दिल्ली ) सम्मेलन में विश्व क्षितिज पर हिंदी के बढ़ते कदम विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भी होगी । 

हिंदी के महत्व और हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने के विषय पर अवधेश का कविता पाठ भी होगा । इसी अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला सम्मेलन में मध्य प्रदेश शासन की मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू में प्रकाशित अवधेश कुमार सक्सेना ’अवधेश’ की ग़ज़लों की किताब ” मिल गई मंज़िल मुझे ” के उर्दू संस्करण के साथ हिंदी संस्करण का विमोचन भी किया जाएगा । मथुरा में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पधारे सहभागियों को आयोजक संस्थाओं के महामंत्री आचार्य डॉ. खेमचन्द्र यदुवंशी शास्त्री एवं अध्यक्ष डॉ एस.एस. अग्रवाल द्वारा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली एवं अन्य धार्मिक स्थलों के भ्रमण एवं दर्शन की भी व्यवस्था की गई है । अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होने पर शिवपुरी के साहित्यकारों ने अवधेश सक्सेना को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म