बहन के यहां कथा के भंडारे में शामिल होने जा रहे भाई में ट्रैक्टर चालक ने मारी टक्कर उपचार के दौरान हुई मौत
मोनू कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अन्तर्गत आने वाले इंदार थाना क्षेत्र के सिमलयाई और बघोरिया रोड़ पर अवैध पत्थरों (बोल्डर) से भरे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने बाइक पर सवार तीन लोगों में टक्कर मारी हादसे में 13 साल के विकास लोधी पुत्र प्रेम नारायण लोधी निवासी बघोरिया ने उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में बुधवार की शाम को दम तोड़ दिया है।
Tags
Kolaras