पिछोर में अवैध शराब का बढ़ता कारोबार, पुलिस और आबकारी ने साधी चुप्पी, अवैध शराब की पिछोर खफाने आ रही अमोला पुलिस ने जीनोन गाड़ी से 13 लाख 50 हजार रु की 100 पेटी जप्त की - Shivpuri


शिवपुरी - पिछोर विधानसभा में एक बार फिर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है आबकारी विभाग पुलिस की मिली भगत से कारोबार चलने के आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं। इससे अवैध शराब की बिक्री करने वालों के हौंसले बुलंद हैं।सत्तासीनों के संरक्षण मे अवैध कारोबार बर बेरोक टोक जारी है ।

अधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ठोस पहल क्यों नहीं करता क्या कारण है? कि इस अवैध व्यवसाय की कड़ी को तोड़ने में स्थानीय प्रशासन सहित पिछोर प्रशासन कार्रवाई न करने पर नाकामियों सिद्ध हो रहा है वही दीगर की पुलिस पिछोर आ रही अवैध शराब को पकड़कर लगातार मामले दर्ज कर रही है वही पिछोर पुलिस इस पूरे कारोबार से अनजान बनी हुई है वही अमोला पुलिस ने पिछोर आ रही आज 100 पेटी अवैध शराब पड़कर पिछोर विधानसभा में चल रहे अवैध शराब के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है जानकारी के अनुसार आज अमोला पुलिस ने शिवपुरी - झांसी हाईवे रोड सलैया बस स्टैण्ड प्रतिक्षालय के पास शिवपुरी तरफ से पिछोर विधानसभा में खफाने के लिए आ रही टाटा जीनोन क्रमांक UP93AT9053 को रोक कर चैक किया जिसमे 100 पेटी प्लेन देशी शराब मय आरोपी चालक शिवराज पुत्र किशनलाल रजक उम्र 32 साल निवासी ग्राम कफार थाना खनियाधाना, देवेन्द्र लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कफार थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी देशी प्लेन शराब की कीमती 350000 रुपये की गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये कुल कीमत 13 लाख 50 हजार रुपये की जप्त किया है ग्राम कफार थाना खनियाधाना, देवेन्द्र लोधी उम्र 25 वर्ष उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी,प्र. आर.हरदयाल जोशी,राकेश सेंगर आर.शिवम यादव,संदीप राठौर,रामनरेश राठौर,नीतेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म