जिले के विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वाले कांग्रेसियों पर बड़ी कार्यवाही, लोक सभा चुनाव से पहले 2 कांग्रेसी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता - Shivpuri

शिवपुरी - बता दे कि मध्यप्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले कई कांग्रेसियों को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है साथ ही कई कांग्रेसियों को कारण बताओ नोटिस थमाए गए हैं इन दोनों ही सूचियों में शिवपुरी जिले के कांग्रेसी नेताओं के नाम भी शामिल है शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनुशासन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में समिति के सदस्यों ने विधानसभा चुनाव में पार्टी गतिविधियों के खिलाफ काम करने वाले कुछ कांग्रेसी नेताओं को कांग्रेस से निकाल दिया गया है। इसके साथ ही कुछ नेताओं को कारण बताओ नोटिस थमाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के इन नेताओं पर आरोप है कि विधानसभा के चुनाव के दौरान भीतरघात किया था इनके ऑडियो और वीडियो बैठक में समिति के सामने रखे गए थे विधानसभा चुनाव में बागी होकर लड़ने वाले और पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने वाले 79 लोगों को कांग्रेस से निष्कासित किया जा चुका है।

अनुशासन समिति ने आधिकारिक तौर पर उनके
निष्कासन का फैसला लिया है इसके साथ ही डेढ़ सौ
अन्य कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी और नेताओं को कारण
बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं कांग्रेस की ओर से
की गई कार्यवाही में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के धंदेरा
गांव के रहने वाले रघुराज सिंह धाकड़ और कोलारस के
खरई से ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास धाकड़ को पार्टी से
निष्कासित किया गया है साथ ही पोहरी विधानसभा से
बसपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े प्रदुमन वर्मा को
कारण बताओ नोटिस कांग्रेस की ओर से थमाया गया
है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म