किसानों की ईकेवायसी को लेकर राजस्व अमला ग्रामीण अंचलों में, तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ले रहे है प्रतिदिन अपडेट - Kolaras



विवेक व्यास, रोहित वैष्णव कोलारस - किसानों को शासन की सभी योजना का लाभ मिल सके इसके लिए कुछ तकनीकी शिक्षा की जानकारी किसानों को होना अत्यंत आवश्यक है । जिसमे सबसे महत्वपूर्ण प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य राजस्व संबंधित लाभ के लिए कोलारस और वादरावास तहसील के अंर्तगत आने वाले कई किसानों की राजस्व खसरे के साथ आधार कार्ड और बैंक खाते की ईके वाय सी होना जरूरी है।
जिसके लिए कोपारस तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव और बदरवाद तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने अपने सभी पटवारियों को अपने हलकों में जाकर इस कार्य की जिम्मेदारी सौंप दी है। खासकर आदिवासी समुदाय को इसके लिए जागरूक करने की विशेष पहल और प्रचार प्रसार किया जा रहा है । जिला कलेक्टर के निर्देश पर कोलारस और बदरवास तहसीलदार प्रतिदिन अपडेट ले रहे है ताकि कोई भी किसान शासन की योजनाओं से वंचित न रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म