कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम सीतानगर, खासखेडा, ढकरौरा सीमा/अधिकार क्षेत्र का पुनः निर्धारण कर थाना रन्नौद में शामिल - Kolaras

            
कोलारस - उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि म.प्र. शासन द्वारा स्थानिय मागों एवं पुलिस का आवश्यक्ताओं के अनुरूप विभिन्न जिलों में नये थानों का सृजन किया गया है परंतु अधिकांश थानों के सृजन के उपरांत स्थानीय आबादी, भौतीक संरचना एवं अपराधों के परिदृश्य में काफी बदलाव आने के उपरांत भी थानों की सीमाओं का पुनः र्निधारण नहीं हुआ है कई थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पडने वाले ग्रामीण इलाकों के लोगों को थाने में पहुँचने पर थाने की पुलिस को पहुँचनें में अपेक्षा से अधिक समय लगता है व थाना कोलारस जिला शिवपुरी क्षेत्र में आने वाले ग्राम सीतानगर खासखेडा ढकरौरा थाना कोलारस की दूरी 25-30 किलोमीटर है जिससे नजदीकी थाना रन्नौद की सीमा व गांव की दूरी थाना रन्नौद से लगभग 18-20 किलोमीटर है उक्त गांव में जाने के लिये थाना रन्नौद के गावं बीजरी से होकर जाना पडता है जो कि कच्चा रास्ता है और थाना रन्नौद से उक्त गावं की गावं के लिए पक्का रास्ता है एवं वर्षाकाल मैं भी सिंध नदि में पानी अधिक हो जाने के कारण रपटों पर रास्ता अवरुद्ध हो जाता है जिससे अवागमन पुर्णतः बंद हो जाता है जिससे आमजन को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है उक्त गावं में वर्षाकाल में जाने के लिए थाना रन्नौद के ही गावं घुमकर आना पडता है उक्त गावं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सीतानगर, खासखेडा, ढकरौरा को थाना रन्नौद में सम्लित किये जाने हेतु जिला दंण्डाधिकारी जिला शिवपुरी को पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के माध्यम से पत्र भेजा गया है जिस हेतु ग्राम सीतानगर खासखेडा, ढकरौरा की आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों को सूचित करने हेतु उक्त सूचना को अपने समाचर पत्रों में प्रकाशित करने का कष्ट करे - जितेंद्र मावई थाना प्रभारी कोलारस

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म