आधार पंजीयन अद्यतन कार्य करने हेतु इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी में जन सुविधा की दृष्टि से आधार पंजीयन अद्यतन कार्य हेतु ऐसे आधार सुपरवाईजर जो कि आधार पंजीयन कार्य की पात्रता रखते हैं ऐसे आवेदकों की जानकारी जिला ई-गवनेस सोसायटी शिवपुरी में संकलित किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं आवेदक 14 जनवरी को सांयः 05 बजे तक अपना आवेदन जमा करें उसके पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएगे।

आधार पंजीयन अद्यतन कार्य करने हेतु इच्छुक व्यक्ति जो शासकीय परिसर में आधार पंजीयन का कार्य करना चाहते है, अपना आवेदन जिला ई-गवनेस सोसायटी कार्यालय कक्ष क्रमांक L-59 में हाई कॉपी में जमा कर सकते हैं एवं विस्तृत निर्देश जिले की बेवसाइट shivpuri.nic.in पर उपलब्ध है। भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर शासन के नियमानुसार उक्त आधार सुपरवाईजर्स से आधार पंजीयन/अपडेशन का कार्य करवाया जा सकता है।  

योग्य अभ्यर्थियों हेतु आवश्यक शत्तें निर्धारित की गई है। जिसमें जिले का स्थानीय निवासी हो एवं जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2, कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान तथा UDAI की सहयोगी संस्था NSEIT द्वारा जारी आधार सुपरवाईज़र का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारक हों, कक्षा 12 वीं में प्राप्तांक एवं प्रतिशत के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा आधार कार्ड में मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आईडी अपडेट होना अनिवार्य है वर्तमान में चालू ई-मेल आईडी हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म