जनपद पंचायत पोहरी में सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प आयोजित - Shivpuri



शिवपुरी - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव मरावी के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला शिवपुरी के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान भर्ती कैंप शनिवार को जनपद पंचायत पोहरी में आयोजित किया गया।

इस मौके पर 130 युवाओं ने पंजीयन कराया जिसमे GDX के भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा ने 30 युवाओं का सलेक्शन किया। यह कैम्प आजीविका मिशन के डीएम स्किल तृप्ति राय एवं विकासखंड प्रबंधक अभिषेक सक्सेना, सहायक प्रबंधक गगन सिंह पंवार, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, जितेन्द्र शिवहरे, सभी स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

अगला कैम्प  15 जनवरी को पुकार सीएलएफ कार्यालय समोहा में प्रातः11 बजे से 3 बजे तक कैम्प आयोजित किया जाएगा चयनित युवाओं को GDX ट्रेनिंग सेंटर परीचौक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ मध्यप्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र - ग्वालियर, इंदौर, पीथमपुर, भोपाल, देवास, अनूपपुर में 14 हजार से 18 हजार तक के वेतन पर परमानेंट नौकरी एवं पीएफ ,पेंशन, बीमा, मेडिकल, सालाना वेतनवर्दी, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं दी जाएगी।

इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता- 10वी पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी, वजन 52 से 90 किलो, एवं सुपरवाइजर हेतु- 12वी पास, उम्र 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 172 सेमी. वजन 60 से 90 किलो हो वे अपनी 10 वी पास की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो एवं चयनित उम्मीदवार के लिए 250 रुपये रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस लेकर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा मो. 9289153551, 9799414022 से संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म