अशोकनगर डीएम द्विवेदी के आदेश पर खाद्य पदार्थो के लिये गये सेम्पल - Isagarh


ईसागढ़ - अशोक नगर जिले के अंतर्गत आने वाले ईसागढ़ तहसील में मंगलवार को कलेक्‍टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य पदार्थाे की संघन जांच हेतु विशेष अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में मंगलवार को ईसागढ़ तहसील में कई किराना स्टोर, खाद्य गोदामों पर जाकर सेम्पल लिये गये। 



जानकारी के अनुसार अशोकनगर जिले के अंतर्गत आने वाले ईसागढ़ तहसील में मंगलवार को कलेक्‍टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य पदार्थाे की संघन जांच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके पालन में मंगलवार को ईसागढ़ अनुभाग अंतर्गत किराना स्टोर, बस स्टेण्‍ड कदवाया से पानीपूड़ी, पापड़ पैकेट, मीठी फली दाना, रतलामी सेव, अजवायन एवं अंकित बेकरी एंड कैफे कदवाया गहोरा रोड ईसागढ़ से केक, कुकीज़, नमकीन पैकेट सेम्‍पल लिये गये सेम्‍पलों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगदीश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार घनश्याम शर्मा संबंधित दल के सदस्‍य उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म