शिवपुरी - शिवपुरी जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री खाटूश्याम बाबा के भक्तों की पदयात्रा प्रारंभ होने जा रही है जानकारी देेते हुये पदयात्री भक्त शिवम शर्मा ने बताया कि हरसाल की भांति इस वर्ष भी बावा श्याम की विशाल तृतीय पदयात्रा शिव की नगरी शिवपुरी से 07 मार्च केा प्रारंभ होगी। यात्रा प्रारंभ होने का स्थान शिवपुरी में झांसी रोड स्थित भूमिया बावा मंदिर रखा गया है पदयात्रा में साथ चलने वाले सभी श्रद्धालु भक्तजनों से आहवान किया गया है कि वे अपने नाम का पंजीयन 07 तारीख के पूर्व भूमिया बावा मंदिर झांसी रोड शिवपुरी पर आकर अथवा मोवाइल नं. 8817633670 पर जानकारी देकर पंजीयन करा सकते हैं। श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री खाटूश्याम दरबार की ओर जाने वाली पदयात्रा को बडे ही उत्साह व उमंग के साथ गाजे बाजे के साथ ले जाया जा रहा है सभी पदयात्रियों का जगह जगह स्वागत किया जायेगा साथ ही सभी पदयात्रियों को कई स्थानों पर ठहरने भोजन आदि की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस यात्रा को लेकर श्याम प्रेमियों में बहुत उत्साह देखने केा मिल रहा है।
फोटो :- श्री खाटू श्याम बावा
Tags
Shivpuri