कोलारस - पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के पुत्र पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बदरवास रामवीर सिंह यादव अलावदी वालों ने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि हमारा परिवार पूर्व भी में वर्षो कांग्रेस का रहा है और कुछ माह पूर्व कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लड़े है आज भी कांग्रेस में है और आगे भी कांग्रेस में ही हमारा परिवार रहेगा रामवीर सिंह यादव ने कहा कि बीच में हमारा परिवार सिंधिया जी के साथ भाजपा में रहा किन्तु भाजपा में टिकिट की सम्भावना कम नजर आने के कारण पिता जी को कांग्रेस ने हाथों - हाथ लिया और टिकिट भी दिया फिर भला हम ऐसी पार्टी को जबकि लोकसभा चुनाव जनदीक है हम भला कांग्रेस को कैसे छोड़ सकते है लोकसभा चुनाव में टिकिट चाहे पिता जी यानि की बैजनाथ सिंह यादव को मिले या किसी अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता को हमारा परिवार कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेगा आगामी 04 फरवरी को बदरवास में सिंधिया जी के कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता लेने की खबर का रामवीर सिंह यादव ने खंडन किया है और कहा कि हमारे पिता जी एवं महल के अच्छे संबंध में उसका अर्थ यह नहीं है कि हम भाजपा में जा रहे है।
हमारा परिवार पूर्व में भी कांग्रेसी था, आज भी है और आगे भी रहेगा - रामवीर यादव - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras