जेसीबी से मिट्टी-मुरम की अवैध खुदाई में जुटा खनन माफिया - Kolaras



कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय है इन खनन माफियाओं ने अपना नेटवर्क कुछ इस तरह से फैला रखा है कि जब भी कोई प्रशानिक अधिकारी छापामार कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंचता है तो खनन माफियाओं को पहले से इस बात की भनक लग जाती है इसके बाद अधिकारी के पहुंचने से पहले ही माफिया मौके से अपने वाहन सहित जेसीबी के साथ निकल जाता है सूत्रों की माने तो इन माफियाओं को सूचना विभाग के कर्मचारियों द्वारा ही दे दी जाती है इसके ऐवज में उन्हें आर्थिक भेंट मिल जाती है।


इसी कड़ी से जुड़ा ताजा मामला मोहरा रोड़ से सामने आया है जहां आज एक जेसीबी से खुदाई की जा रही थी अवैध रूप से खुदाई की सूचना प्रशानिक अधिकारी को दी गई थी लेकिन  सूचना पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचे बता दे कि खनन माफिया के वाहनों के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बता दें जो जेसीबी आज मोहरा रोड़ पर खुदाई में जुटी थी वही जेसीबी दो रोज पूर्व सिंघराई में भी अवैध रूप से मुरम खनन के कार्य मे जुटी हुई थी लेकिन कार्यवाही से पहले ही खनन माफिया मौके से अपने ट्रैक्टर-ट्राली औऱ जेसीबी के साथ मौके से हट गया था कुल मिलाकर खनन माफियाओं के आगे फिलहाल प्रशासन बौना साबित होता दिखाई दे रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म