बदरवास - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पुलिस थाना बदरवास को मिली बडी सफलता 05 साल पुराने 09 स्थाई वांरटियो को पकड़कर कोलारस न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उक्त वांरटियो को जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व्दारा आगामी लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये स्थाई वारंटी तामील कराये जाने हेतु विषेश अभियान चलाया जा रहा है। जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में स्थाई वांरटियो की धर पकड़ के क्रम में थाना प्रभारी बदरवास रवि चौहान को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त पर प्रकरण क्रमाक 11/ 2019 मे वारटी 1. प्रभु पुत्र शिवजी भील 2. रस्सू पुत्र शिवजी भील 3. बृजेश पुत्र शिवजी भील 4. शिवजी पुत्र दीपा भील 5. कालू पुत्र शिवजी भील 6. वेली पुत्र शिवजी भील 7. नानूराम पुत्र बहादूरसिह भील 8. रमसू पुत्र शिवजी भील 9. बहादूर पुत्र रामसिंह भील निवासी गण ग्राम रामपुरी के अपनी टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये स्थाई वांरटियो को गिरफ्तार किया । उक्त स्थाई वांरटियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी कोलारस पेश किया गया है।
सराहनीय भूमिका - रवि चौहान थाना प्रभारी थाना बदरवास उनि रंगलाल मेर प्रआर 581 सीताराम मीणा, प्रआर 532 सुरेन्द्र राय आर 810 निर्मल बारेला आर 89 रामसिह पटेलिया आर चालक 940 दीनू रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।
Tags
Badarwas