कोलारस पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुआ खेलते हुए 07 आरोपियों सहित 50,900 रुपये किए जप्त - Kolaras

कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड़ के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टीगत रखते हुए जिले में अबैध शराब एवं मादक पदार्थों एवं जुआ, सट्टा के विरूध कार्यवाही किये जाने के निर्देश के पालन में प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीब मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस बिजय कुमार यादव के नेतृत्व मे चलाये जा रहे जुआ सट्टा के अभियान में दिनांक 31.03.2024 को थाना कोलारस पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

कोलारस पुलिस को मुखविर सूचना पर से ग्राम देहरदा गणेश में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए कोलारस पुलिस द्वारा आरोपीगण 01 सुरेश पुत्र माधौलाल शिवहरे उम्र 54 साल नि. अन्तपुर थाना कोलारस 02 अन्तराम पुत्र खच्चूराम शिवहरे उम्र 38 साल नि. देहरदा गणेश (03 प्रभूलाल कुशवाह पुत्र बहादुर सिह कुशवाह उम्र 32 साल नि. कदबाया थाना कदबाया जिला अशोकनगर, 04 पुष्पेन्द्र राजपूत पुत्र बृन्दावन राजपूत उम्र 35 साल नि. मकडाधी थाना बसई जिला दतिया, 05 दीपक लोधी पुत्र नबल सिह लोधी उम्र 35 साल नि. चौवे चक थाना कोलारस और 06 कल्याण जाटव पुत्र रामसिंह जाटव उम्र 35 साल नि. लुकवासा थाना कोलारस एवं 07 छोटा शिवहरे पुत्र गोरीशंकर शिवहरे उम्र 38 साल नि. दहरदागणेश थाना कोलारस के कब्जे से कुल 50,900 रुपये एवं एक 52 पत्तों की ताश की गड्डी जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. अजय जाट थाना प्रभारी कोलारस, प्र. आर. नरेश दुबे, प्रआर. भूपेन्द्र तौमर
प्र.आर. दिलीप सिह,प्र.आर. नीतू सिंह आर. ओम सिह आर. धर्मेन्द्र, आर.दीपक, आर. पुष्पेन्द्र, आर. अकित
शर्मा, आर. देशराज राठौर आर. सौरभ पचौरी आर. नीलम शर्मा, आर नाहर सिह की विशेष भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म