सिंधिया के चुनावी मैदान में उतरीं पत्नी प्रियदर्शनी राजे, कहा- पॉलिटिकल बात मत कीजिए - Shivpuri

 


शिवपुरी - गुना लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सपोर्ट करने उनका परिवार एक बार फिर उनके साथ मैदान में नजर आएगा उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है वे रविवार को ग्वालियर पहुंचीं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारतीय जनता पार्टी ने गुना लोक सभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है और उसके बाद से ही सिंधिया लगातार गुना क्षेत्र में एक्टिव नज़र आ रहे हैं कार्यकर्ता हों या जनता दोनों से ही समन्वय और संवाद उनका जारी है और हर बार की तरह इस बार भी उनका परिवार उनके साथ दिखाई देगा ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया रविवार को दिल्ली से फ्लाइट द्वारा ग्वालियर पहुचीं जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया।

चुनाव में साथ होगा परिवार
ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया  ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार में जिस तरह से हम हर बार जाते हैं, इस बार भी वैसे हम सफर करेंगे चुनाव प्रचार करेंगे प्रियदर्शनी ने कहा कि आप लोग ग्राउंड पर रहते हैं, मैं आपसे ही पूछना चाहती हूं कि आप बताइए क्या स्थिति रहेगी हालांकि जब उनसे गुना में कांग्रेस के यादव कार्ड को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह पॉलिटिकल बात मत कीजिए मजे की बात कीजिए मौसम अच्छा है।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जमकर चुनाव प्रचार किया था और इस बार भी चुनाव के दौरान उनके साथ रहने की बात स्पष्ट कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म