दहेज प्रथा व फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने ब्राह्मण समाज का निःशुल्क विवाह सम्मेलन 14 अप्रैल को - Shivpuri



10 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन

शिवपुरी - फिजूलखर्ची व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ब्राह्मण समाज का द्वितीय निःशुल्क ब्राह्मण विवाह सम्मेलन 14 अप्रैल रविवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन अचलेश्वर रोड ग्वालियर में आयोजित होने जा रहा है जिसकी तैयारी को लेकर गत दिवस समिति के पदाधिकारी की आवश्यक बैठक हाथी खाना में शिवपुरी में संपन्न हुई।

संयोजक पुरुषोत्तम कांत शर्मा, सहसंयोजक महावीर मुदगल एवं पवन अवस्थी ने संयुक्त रूप से बताया कि सामाजिक समरसता एवं समाज उत्थान के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण पहल है। जिससे समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

बैठक का शुभारंभ भगवान श्री परशुराम की पूजा व दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सुझाव आमंत्रित व दायित्व दिए गए ।पंजीयन फार्म पुरुषोत्तम कांत शर्मा हाथीखाना महावीर मुदगल माधव विहार कॉलोनी एवं पवन अवस्थी न्यू शिव कॉलोनी शिवपुरी से प्राप्त कर 10 मार्च तक जमा किए जा सकते हैं।

उपहार स्वरूप सामग्री -  सम्मेलन समिति के द्वारा प्रत्येक जोड़े को गृहस्ती के समान के रूप में फ्रिज, एलईडी, अलमारी, कूलर, पलंग, सोफा सेट, सिलाई मशीन, 1 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, पायल, गैस चूल्हा, रसोई के संपूर्ण बर्तन, सफारी सूट, लहंगा, साड़ी आदि प्रदान की जाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष हरगोविंद शर्मा, सचिव कैलाश भार्गव, ओम प्रकाश समाधिया, सुरेश भार्गव, निलेश अवस्थी, सुरेश पांडे, राजेंद्र पांडेय ,अरुण राजोरिया, हेमंत शर्मा, मनोज शर्मा शिक्षक, आनंद दीक्षित, हरनारायण तिवारी, अतुल दुबे, कमलकांत शर्मा, रवि प्रकाश शर्मा, गजानंद शर्मा शिक्षक, इंदु कुमार मुद्गल, कौशल शर्मा, सतीश सरैया,दिनेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, डॉक्टर एस उपाध्याय, राजेंद्र द्विवेदी, श्री कृष्णा दुबे, सुरेंद्र पाठक, द्वारका भटेले, आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

बैठक का संचालन महावीर मुदगल ने एवं आभार हरगोविंद शर्मा ने व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म