मप्र की 29 सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव, आपके शहर में वोटिंग कब? - MP News



लोकसभा चुनाव का आधिकारिक एलान हो गया है। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं  चौथे चरण का मतदान 13 मई होगा। चार जून को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। आइए, अब चुनाव कार्यक्रम के बारे में विस्तार में जानिए...। किस चरण में किस शहर में मतदान होगा? नामांकन कब किए जाएंगे? वापस लेने की अंतिम तारीख क्या है? 



पहले चरण में छह सीटों पर मतदान

पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा समेत छह सीटों पर मतदान होगा। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 20 से 27 मार्च तक नामांकन किए जा सकेंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकेगा। 19 अप्रैल को मतदान होगा।

दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को

दूसरे चरण में प्रदेश की सात सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट शामिल है। 28 मार्च से चार अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। आठ अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। 26 अप्रैल को इन सीटों पर मतदान होगा।


सात मई को आठ सीटों पर मतदान 

तीसरे चरण में ग्वालियर,  मुरैना, भिंड, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ समेत आठ सीटों पर मतदान होगा। 12 से 19 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।  22 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है। सात मई को मतदान होगा।

आखिरी चरण में इन सीटों पर मतदान

चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। इस देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा समेत आठ सीटों पर वोटिंग होगी। 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 29 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है। 13 मई सोमवार को मतदान होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म