ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों का भ्रमण करने पहुंचे कलेक्टर, जल्द सर्वे करने के दिए निर्देश - Shivpuri



शिवपुरी - अभी दो दिनों में जिले में हुई बारिश के कारण किसानों की फसल प्रभावित हुई है बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल को नुकसान हुआ है।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को ओलावृष्टि प्रभावित गांव में सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं और कलेक्टर भी रविवार को प्रभावित ग्रामों के भ्रमण के लिए निकले शिवपुरी, करेरा और पिछोर क्षेत्र का भ्रमण किया इस दौरान संबंधित एसडीएम, तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के साथ शिवपुरी के ग्राम रायश्री और सतेरिया पहुंचे वहां किसानों से भी चर्चा की मौके पर उपस्थित तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा और पटवारी को ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों में जल्द फसल क्षति सर्वे के निर्देश दिए हैं इसके अलावा पिछोर के नावली गांव में भी एसडीम राजीव समाधिया और तहसीलदार को निर्देश दिए नावली गांव में भ्रमण के दौरान पटवारी मौके पर उपस्थित न होने पर पिछोर एसडीएम को संबंधित पटवारी पर कार्यवाही के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अतिरिक्त टीम बनाकर ओलावृष्टि से प्रभावित गांव का सर्वे कराए सर्वे में देरी न हो और ग्रामीणों से भी चर्चा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म