क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना संसदीय क्षेत्र के लिए एक वरदान: सांसद डॉक्टर केपी यादव - Guna



गुना - गुरुवार को गुना में क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय का वर्चुअल शुभारंभ किया गया.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न किया गया. इस अवसर पर गुना क्षेत्र वासियों की ओर से स्थानीय सांसद डॉक्टर के पी यादव ने आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र वासियों को बधाई दी साथ ही कहा कि गुना में विश्वविद्यालय के लिए क्षेत्र वासियों की ओर से निरंतर मांग की जा रही थी, जिसके लिए मैंने संसद में तथा मध्य प्रदेश सरकार में तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जी एवं प्रधानमंत्री जी के समक्ष मांग रखी थी, जिस पर कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने जानकारी देते हुए गुना में विश्वविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की थी।

विधिवत रूप से माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा गुना क्षेत्र वासियों को यह विश्वविद्यालय की सौगात प्रदान की गई है और विश्वविद्यालय हमारे अंचल के क्रांतिवीर तात्या टोपे जी के नाम पर की गई घोषणा से एक महान क्रांतिकारी का नवजात पीढ़ी से परिचय सदा के लिए अमर हो जाएगा क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए सांसद डॉक्टर केपी यादव ने कहा कि हमारे अंचल के सभी छात्र-छात्राओं को छोटे-छोटे कामों के लिए ग्वालियर तक परेशान होना पड़ता था, ग्वालियर की दूरी यहां से काफी अधिक है।

उनकी परेशानियों को देखते हुए मैंने गुना में विश्वविद्यालय की मांग को संसद में भी उठाया था एवं ततकालीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जी के समक्ष भी रखा था सरकार ने क्षेत्र की आवश्यकता तथा छात्र-छात्राओं की चिंता को देखते हुए गुना को विश्वविद्यालय की सौगात प्रदान की है अब हमारे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय संबंधी कार्यों के लिए ग्वालियर नहीं भागना होगा उनके कार्य गुना में ही संपन्न होंगे तथा इससे शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा कई प्रकार के कोर्स जो अभाव के कारण हमारे छात्र-छात्राएं कर नहीं पाते थे अब स्थानीय यूनिवर्सिटी प्राप्त हो जाने से इस समस्या का समाधान भी होगा और हमारे बच्चे बच्चियों को अपनी खुद की यूनिवर्सिटी प्राप्त होगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म