कोलारस - कोलारस में गुरूवार की प्रातः 1100 कलशों के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा साथ ही मां कनकेश्वरी देवी जी के मुखर विंद से गुरूवार से शुभारम्भ हुई श्रीराम कथा, कलश यात्रा में दिखी हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़।
गुरूवार से कोलारस नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुर्ठ श्री रामकथा बता दे कि श्री रामकथा के प्रारम्भ से पूर्व नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये निकाली गई भव्य कलश यात्रा इस कलश यात्रा के प्रांगण में पहुंचते ही संगीतमयः श्री रामकथा के प्रथम दिन की हुई शुरूवाद राष्ट्रीय संत श्री 1008 मां कनकेश्वरी देवी जी के मुखारविंद से अमृत धारा वर्ष रही है कलश यात्रा का प्रारम्भ कोलारस नगर के रामलीला मैदान से सदर बाजार, खटीक मोहल्ला जगतपुर तिरहा, एवी रोड़, एप्रोच रोड़ होते हुये धर्मशाला हनुमान मंदिर के नजदीक कथा प्रांगण में पहुंची कलश यात्रा वैन्ड वाजे अतिशवाजी के साथ - साथ जगह जगह फूलों की वर्षा विमान में चल रहे राम दरवार के स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई इस कलश यात्रा में हनुमान मंदिर समिति के सदस्य बाहर से आए अतिथि, बुजुर्ग, युवा, नेता, युवतिया, व्यापारी दुकानदार ग्रामीणजन के साथ अनेक भक्तगण कलश यात्रा में शामिल हुए।
श्रीराम कथा के शुभारम्भ से पूर्व नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा में कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, पू.न.पं. अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, रामेश्वर भार्गव, ओ.पी. भार्गव, राजकुमार भार्गव, मंगल कुशवाह, भानु जाट, दीपक जैन, जगदीश जादौन, सतेन्द्र राणा, धर्मेन्द्र यादव, मोनू प्रधान, पवन शिवहरे, संजय श्रीवास्तव, दीपक भार्गव, रोहित वैश्य, राम सडैया, गुरूप्रीत सिंह चीमा, किशन यादव सहित अनेक भक्तगण कलश यात्रा में शामिल हुये।