श्री श्याम शाही पालकी यात्रा मंगलवार की दोपहर कोलारस में निकाली जायेगी - Kolaras



कोलारस - मंगलवार 12 मार्च की दोपहर करीब 02 बजे के उपरांत खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की चौथी बार शाही पालकी यात्रा कोलारस नगर के पंचायती श्रीराधा कृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर कोलारस के धर्मशाला मार्ग से होते हुये पुराने बस स्टेंड से मुख्य मार्ग होते हुये मानीपुरा हनुमान मंदिन तक गाजे बाजोें के साथ श्री खाटू श्याम बाबा की चौथी शाही पालकी यात्रा कोलारस नगर में निकाली जा रही है जिसमें कोलारस सहित आस पास के सभी भक्तों से शाही पालकी यात्रा के साथ बाबा श्री श्याम के दर्शन लाभ एवं महाआरती के साथ भोग के कार्यक्रम में सभी भक्तों से शामिल होने की अपील की गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म