बुधवार को भाईदौज का पर्व, शनिवार को रंग पंचमी के साथ होली महोत्सव का समापन - Kolaras



कोलारस - रविवार को होलिका दहन के साथ होली महोत्सव पर्व प्रारम्भ हुआ था जिसके अगले दिन सोमवार को होली धुरेड़ी का पर्व रंग गुलाल लगाकर मनाया गया मंगलवार को प्रतिपदा की तिथि होने के कारण वैष्णव सम्प्रदाय के लोग बुधवार को भाई दौज का पर्व मनायेंगे इसी क्रम में शनिवार को रंग पंचमी के साथ होली महोत्सव का समापन होगा।

बृज में होली महोत्सव का क्रम 10 दिन से भी अधिक चलता है जहां क्षेत्र के लाखों लोग होली महोत्सव का आनंद उठाने वृज में जाते है होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत से प्रारम्भ हुआ जिसमें लोग होलिका दहन के पश्चात अगले दिन रंग गुलाल लगाकर खुशी में झूम जाते है तथा होली के बीच भाई बहन के प्रेम के प्रतीक भाई दौज का पर्व मनाया जाता है इस दिन वहने अपने भाई के माथे पर मंगल तिलक लगाने के साथ भाई के दीर्घायु की कामना करती है तथा भाई से स्वयं की रक्षा का वचन वहनें लेती है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म