अभिभाषक श्रीवास्तव के साले शेखरचंद श्रीवास्तव का दुखद निधन - Badarwas



बदरवास - कोलारस अभिभाषक विनोद श्रीवास्तव के साले कोलारस न्यायालय में बाबू के पद पर पदस्थ रहे शेखरचंद श्रीवास्तव को बीमारी के चलते बुधवार को दुखद निधन हो गया 

प्रशांत श्रीवास्तव (मिथुन) के पूज्य पिताजी श्री शेखरचंद श्रीवास्तव (बाबूजी) का बुधवार को देवलोग गमन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा बुधवार दिनांक 27 मार्च को शाम 7ः30 बजे निज निवास गोपाल मोहल्ला बदरवास से बारई रोड़ मुक्तिधाम के लिये निकाली गई शेखरचंद श्रीवास्तव के दुखद निधन पर अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है शोक व्यक्त करने वालों में हरीश भार्गव, मनीष दरवारी, घनश्याम शर्मा, देवीशरण भार्गव, राधे शर्मा, संजय श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, वसंत श्रीवास्तव, संतोष गौड़, सौहन गौड़, सुरेश गौड़, अजय श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, किशन सिंह यादव, रोहित वैष्णव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, सूरज गुप्ता, देवेन्द्र शर्मा, अजय राज सक्सैना, किरन शर्मा, रामजीलाल बाबा, नीरज भार्गव, राजेश भार्गव, राजू भार्गव, ललित शर्मा सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म