शिवपुरी - शिवपुरी के नवागत एसपी अमन सिंह राठौड़ ने शनिवार को चार्ज लेते ही पहली बॉल पर मारा छक्का चार्ज लेते ही शहर के कोतवाली और देहात थाना प्रभारी बदले इस क्रम में रोहित दुबे को थाना कोतवाली टीआई तो जितेंद्र मावई को देहात थाने की कमान सौंप दी गई है तो वही इसी क्रम में विनय यादव और विकास यादव को फिलहाल लाइन भेजा है।
Tags
Shivpuri