रन्नौद में पायगा वाली माता मंदिर पर 09 अप्रैल से प्रारम्भ होगी श्रीमद् भागवत कथा - Rannod



रन्नौद - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले रन्नौद के अंतर्गत आने वाली पायगा वाली माता मंदिर पर 09 अप्रैल से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होंगी श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ।

जानकारी के अनुसार कोलारस के अंतर्गत आने वाली प्राचीन नगरी रन्नौद में मां काली के दरवार में नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय कथा व्यास हरिदासी परम पूज्य डॉ. सरोज वृजवासी वृन्दावन के श्रीमुखारविन्द से गुरू कृपा से श्रीमद् भागवत के गूढ़ रहस्यों को धर्म प्रेमी कथा प्रेमियों के जीवन में पारिवर्तन लाने का प्रयास करेंगी। 

यह रन्नौद में प्रथम अवसर होगा कि वृज में जन्मी गुरू के आशीर्वाद से रन्नौद में सात दिन के लिये मिनी वृन्दावन वन जायेगा कथा 09 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 15 अप्रैल तक होगी जिसका समय दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म