शराब एवं जुए में कलियुग का वास है - बृजभूषण महाराज - Badarwas



बदरवास - बदरवास के समीप लुकवासा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा जिसमे ब्रजभूषण महाराज कहते है जो लोग शराब पीते हैं मदिरा पान करते हैं एवं जो जुए में सट्टे में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं तो सज्जन व्यक्तियों को यही समझना चाहिए की यह लोग कलयुग के वसीभूत होकर ही अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं क्योंकि भागवत कथा के अनुसार चार जगह  कलयुग का वास माना गया है

हिंसा वैश्यावृत्ति  मदिरापान एवं जुआ इन जगहों पर पूर्ण रूप से कलियुग  निवास करता है एवं जो है अपने प्रभाव से मनुष्य का पतन करके उनके जीवन का सर्वनाश कर रहा है यह प्रवचन ग्राम लुकवासा में स्थित मुड़िया खेड़ा धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर आचार्य बृजभूषण महाराज ने दिए और उन्होंने बताया कि मनुष्य का जीवन कलयुग के इन प्रपंचों मैं फंसकर के व्यर्थ में ही मनुष्य अपना जीवन व्यतीत करता रहता है एवं झूठी प्रशंसा पाने के लिए एवं अपने नाम को प्रसारित करने के लिए अपने जीवन में बहुत से ऐसे कार्य कर बैठता है जिससे उसका जीवन रसातल की ओर चला जाता है मनुष्य को चाहिए कि अपनी बुद्धि के द्वारा अपने सत्कर्मों के द्वारा अपने जीवन का उत्थान करें एवं अपने आप को पतित होने से बचाए आचार्य जी ने कथा के प्रसंग में सुंदर विदुर प्रसंग की कथा सुनाई और बताया कि विदुर जी भगवान के बड़े सुंदर भक्त थे एवं विदुर जी को प्रसन्न करने के लिए स्वयं भगवान केले खाने के लिए आ गए जो भगवान से प्रेम करते हैं भगवान उनका मनोरथ एक दिन अवश्य पूर्ण करने के लिए आते हैं परमात्मा का निवास भावना में ही है इसलिए अधिक से अधिक परमात्मा का चिंतन भी करते रहना चाहिए एवं अपने जीवन के क्रियाकलापों को भी अगर मनुष्य करता रहेगा तो उसका जीवन सफल हो जाएगा कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रखा गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म